Bahraich Bhediya News: यूपी के बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक (Bahraich Wolf Attack) अब भी बरकरार है... लोग अब भी डर के साये में जीने को मजबूर है... लेकिन खुशी की बात ये है कि महसी तहसील के 50 से अधिक गांवों में आतंक का पर्याय बने भेड़ियों के कुनबे की एक मादा भेड़िया को मंगलवार को वन विभाग ने दबोच लिया... और अब इस कुनबे का एक ही भेड़िया बचा है.
#Bahraich #Bhedia #Bhedianews #WolfAttack
~PR.89~ED.107~HT.334~