उत्तर प्रदेश के बहराइच में अभी तक आदमकोर भेड़िए का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। कल ही वन विभाग की टीम ने पांचवे भेड़िए को पकड़ा था और रात में उसी के साथी ने 11-11 साल की दो बच्चियों पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। 10 सितंबर की रात अकेले बचे खूंखार 'लंगड़ा सरदार' भेड़िये ने दो गांवों में हमले किए।
#Bahraich #Wolfattackontwogirl #Wolfvideo #BahraichBhediyaUpdate #WolfAttack #CMYogi #UPNews
~PR.85~HT.95~ED.346~