Bahraich Bhediya Attack: इन दिनों उत्तर प्रदेश का बहराइच भेड़ियों के आतंक से भयभीत है. इसी बीच MP के खंडवा में भी आदमखोर भेड़ियों ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को एक परिवार के पांच सदस्यों पर भेड़िये ने हमला कर दिया. यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर आदिवासी बहुल खालवा तहसील के मालगांव में रात 2 बजकर 30 मिनट पर हुई. क्या है पूरा मामला वीडियो में जानें विस्तार से.
#Bahraich #Bhedia #WolfAttack #CMYogi #UPNews #ManEaterWolves
~HT.97~PR.250~ED.346~