Bahraich News: यूपी का बहराइच (Bahraich Wolf News) जिला इन दिनों काफी खबरों में छाया हुआ है...वजह है...जिले के 30 से अधिक गांवों में Bhediya (Wolf) की दहशत और उनके हमलों को लेकर. बहरहाइच में भेड़िए, 8 बच्चों और एक बू़ढ़ी महिला समेत 9 लोगों को अपना शिकार (Bahraich Wolf Attack) बना चुके हैं. वन विभाग के इन दावों से ग्रामीण सहमत नहीं हैं. ग्रामीणों का मानना है कि, कुल 6 भेड़िए नहीं, बल्कि, 6 से कहीं ज्यादा है.
#Bhedia #Bahraich #Sitapur #WolfAttack #CMYogi #UPNews
~HT.97~PR.270~GR.344~