Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनावों (haryana assembly elections) का ऐलान होने के बाद पार्टी के विधायकों की भगदड़ से जूझ रहे दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने बड़ा दांव खेला है. दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के दलित वोटों (Dalit Voters) को अपने पक्ष में करने के लिए उत्तर प्रदेश के नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) की पार्टी की हाथ मिलाया है. अब दोनों दल हरियाणा में मिलकर चुनाव लड़ेंगे. इस ऐलान के बाद हरियाणा की सियासत गर्म हो चुकी है.
#DushyantChautala #ChandraShekharAazad #Mayawati #HaryanaElection #AazadSamajParty #KanshiRamNews #dushyantchautalanewstoday #DushyantChautalawithChandrashekharAzad #DalitPolitics #DalitPoliticsinHaryana