Haryana Election: Dushyant Chautala और दिग्विजय चौटाला की अगुवाई में साल भर पुरानी पार्टी जेजेपी(JJP) हीरो की तरह उभरी. लेकिन उनका ‘किंगमेकर’ बनना तय नहीं है. वो क्या स्थिति है जो दुष्यंत चौटाला से ‘किंगमेकर’ का खिताब छीन सकती है? हरियाणा चुनाव के 7 बड़े संदेश.