सिरसा: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है, इस बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री और JJP नेता दुष्यंत चौटाला ने मतदान करने के बाद लोगों से अपील करते हुए कहा है कि, लोकतंत्र का बड़ा पर्व है. मैं सभी हरियाणा वासियों से अपील करता हूं कि सभी घर से निकलकर वोट डालें. आपका एक-एक वोट हरियाणा का अगले 5 साल का भविष्य तय करेगा...मुझे विश्वास है कि हरियाणा की जनता पहले से भी ज्यादा संख्या में विधानसभा में हमारे साथियों को चुनकर भेजने का काम करेगी.
#voting #haryanaelection #haryanapolls #haryanachunav #haryanaassemblyvoting #livenews #vineshphogat