#DeputyCM #DushyantChautala #Haryana
Haryana के Deputy CM Dushyant Chautala Wednesday को Gohana पहुंचे। दरअसल आगामी 9 December को JJ[p Party की स्थापना दिवस की रैली होने वाली है। इस रैली को लेकर Deputy CM यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे। इस दौरान Deputy CM Dushyant Chautala ने Gohana को Zone बनाने को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि Haryana Government को कुछ New Zone बनाने हैं।