High cholesterol cause ankle swelling : अनहेल्दी लाइफस्टाइल और गलत खानपान की वजह से आज के समय में लोग काफी ज्यादा बीमार हो रहे हैं। शरीर की इन परेशानियों में कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ना शामिल है। कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ने की वजह से शरीर में कई तरह के बदलाव नजर आ सकते हैं, जिसमें हार्ट अटैक, स्ट्रोक, ब्लड सर्कुलेशन सही से न होना इत्यादि शामिल है। ऐसे में ब्लड में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करना बहुत ही जरूरी है। बता दें कोलेस्ट्रॉल एक मोमी, वसा जैसा पदार्थ है जो कोशिका झिल्ली के निर्माण, विटामिन डी और हार्मोन को संतुलित करने के लिए लिवर द्वारा निर्मित होता है। यह पानी में अघुलनशील होता है, जिसकी वजह से कोलेस्ट्रॉल को लिपोप्रोटीन के माध्यम से शरीर के विभिन्न भागों में ले जाया जाता है, जिसकी सतह पर एक विशिष्ट प्रोटीन होता है।
High cholesterol cause ankle swelling: Due to unhealthy lifestyle and wrong eating habits, people are becoming increasingly ill these days. These problems of the body include increasing cholesterol levels. Due to increase in cholesterol level, many types of changes can be seen in the body, which include heart attack, stroke, poor blood circulation etc. In such a situation, it is very important to reduce the cholesterol level in the blood. Let us tell you that cholesterol is a waxy, fat-like substance that is produced by the liver to build cell membranes, vitamin D and balance hormones. It is insoluble in water, due to which cholesterol is transported to different parts of the body through lipoproteins, which have a specific protein on their surface.
#AnkleSwellingReasonInHindi #AnkleSwellingReason #EdiMeSujanAurDard #EdiMeDard #EdiMeSujanKaKaran #AnkleSwellingKaKaran #AnkleSwellingKyuHotaHai
~PR.111~