पेनक्रियाज में सूजन क्यों होता है | Pancreas Me Sujan Ke Lakshan | Boldsky

Boldsky 2021-11-24

Views 312

कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके लक्षण एक जैसे होते हैं। इन बीमारियों की पहचान कर पाना थोड़ा मुश्किल होता है। अग्नाशय शोध यानी पैंक्रियाज में सूजन भी ऐसी ही एक बीमारी है। यह एक गंभीर समस्या है जो पेट के ऊपरी भाग में होती है। इस दौरान पेट में दर्द होता है। यह अचानक हो सकती है और कई दिनों तक रह सकती हैं। अगर ज्यादा दिनों तक यह समस्या रहे तो शरीर पर इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। अग्नाशयशोथ अग्नाशय में होने वाली सूजन है। इसे इंगलिश में पैंक्रियाज में सूजन या पैंक्रियाटाइटिस कहते हैं। अग्न्याशय पेट की बड़ी ग्रंथि होती हैं। जो छोटी आंत के ऊपरी हिस्से की बगल में पाई जाती है। अग्नाशय पाचन में सहायक होने वाले एंजाइम बनाता है। रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने वाला इंसुलिन हार्मोन भी अग्नाशय द्वारा निर्मित होता है। इसलिए अग्नाशयशोथ के रोगियों में कभी-कभी उच्च रक्त शर्करा का स्तर होता है। यह दो प्रकार के होते हैं- एक्यूट पैंक्रियाटाइटिस और क्रॉनिक पैंक्रियाटाइटिस।

There are many diseases that have similar symptoms. These diseases are a bit difficult to diagnose. Pancreatic research ie inflammation in the pancreas is also one such disease. This is a serious problem that occurs in the upper part of the abdomen. During this, there is pain in the stomach. It can happen suddenly and can last for several days. If this problem persists for a long time, then it can have serious consequences on the body.Pancreatitis is inflammation of the pancreas. In English, it is called inflammation of the pancreas or pancreatitis. The pancreas is the large gland of the stomach. Which is found next to the upper part of the small intestine. The pancreas makes enzymes that aid in digestion. The hormone insulin, which controls blood sugar levels, is also produced by the pancreas. Therefore patients with pancreatitis sometimes have high blood sugar levels. It is of two types – acute pancreatitis and chronic pancreatitis.

#PancreasMeSujanKeLakshan

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS