आमतौर पर बच्चों में अम्बिलिकल हर्निया की समस्या देखी गई है। लेकिन कुछ परिस्थिति में बड़ो में भी यह समस्या हो सकती है। अधिकतर मामलों में 2 वर्ष से पहले के शिशुओं में इस तरह की परेशानी देखी गई है। यह समस्या खुद व खुद ठीक हो जाती है। हालांकि, कुछ स्थितियों में 5 वर्ष तक भी यह स्थिति देखने को मिल सकती है। वहीं, अगर बड़ो में इस तरह की स्थिति दिखने पर नाभि की सर्जरी करके इसको ठीक करने की कोशिश की जाती है। आइए विस्तार से जानते हैं नाभि में सूजन किन कारणों से होता है और इसकी क्या गंभीरता हो सकती है?
#Swellinginnavel #Navelswalling #Navelswellingcauses