यूरिन इन्फेक्शन में कितना पानी पीना चाहिए | Urine Infection Me Kitna Pani Pina Chahiye | Boldsky

Boldsky 2022-05-08

Views 979

Infection Problem: Women are more prone to infection than men. About 70 percent of women have this problem only once. The main reason for infection is the retention of for a long time. Many times it is seen that people hold for a long time. Due to which bacteria accumulate in the gallbladder. And the risk of infection increases. In case of infection, there is a burning sensation while urinating, frequent urge to urinate, pain in the waist, abdomen and back, along with fever at times. Ignoring this problem, the infection can also affect the kidney. In this case, it is necessary to see a doctor. You can also treat it at home: - * It is necessary to drink six to seven liters of water throughout the day. infection occurs due to the accumulation of bacteria in the bladder. In such a situation, drinking plenty of water prevents bacteria from accumulating in the bladder and prevents infection.* Consume citrus fruits. Because the citric acid in them is helpful in eliminating bacteria, so eat citrus fruits if there is an infection in the.

Infection Problem : यूरिन इन्फेक्शन महिलाओं को पुरुषों के मुकाबले सबसे ज्यादा होता है. लगभग 70 फीसदी महिलाओं को यह समस्या एक बार होती ही है. यूरिन इंफेक्शन का मुख्य कारण ज्यादा देर तक पेशाब रोके रहना है. कई बार ऐसा देखा जाता है कि ज्यादा देर तक लोग पेशाब को रोके रहते हैं. जिसके वजह से पित्ताशय में बैक्टीरिया इकट्ठे हो जाते हैं. और इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. यूरिन इन्फेक्शन होने पर पेशाब करते समय जलन, बार-बार पेशाब करने की इच्छा, कमर, पेट और पीठ में दर्द के साथ-साथ कई बार बुखार भी हो जाता है. इस समस्या को नजरअंदाज करने से इंफेक्शन किडनी को भी प्रभावित कर सकता है. ऐसे में डॉक्टर से दिखाना जरूरी है. आप इसका घरेलू इलाज भी कर सकती हैं: *दिन भर में छ से सात लीटर पानी पीना जरूरी है. यूरिन इन्फेक्शन ब्लैडर में बैक्टीरिया के जमाव की वजह से होता है. ऐसे में खूब पानी पीने से ब्लैडर में बैक्टीरिया जमा नहीं हो पाता है और संक्रमण से बचाव होता है.*खट्टे फलों का सेवन करें. क्योंकि इनमें साइट्रिक एसिड बैक्टीरिया को खत्म करने में मददगार होते हैं, इसलिए पेशाब में इंफेक्शन होने पर खट्टे फल का सेवन करें.

#UrineInfectionMeKitnaPaniPinaChahiye

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS