#SiwaniMandi #Hisar #RoadAccident #3Killed
Siwani Mandi में National Highway-52 पर Tuesday की Night करीब 2 am संतुलन बिगड़ने से एक Car दूसरे अज्ञात वाहन से जा टकराई। हादसे में कार में सवार 3 Youth Died हो गई। मरने वालों में एक युवक Siwani का रहने वाला है। वहीं दो युवक गांव Budhshelly के रहने वाले हैं।बुद्धशेली के रहने वाले युवक Hisar में भात कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने गांव लौट रहे थे। गेंडावास और बुद्धशेली के बीच यह हादसा हुआ है।