#Sikar #RoadAccident #Laxmangarh
Sikar के LaxmanGath में Horrific Road Accident हुआ है। यहां बाटडानाउ में नेशनल हाईवे पर पेट्रोल पंप के पास Truck और Car की आमने - सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार Four People की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। फिलहाल चारों के शवों को सालासर हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा या है। जहां परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा जाएंगे।