#Hisar #Gangwa #Severage #Farmers
Hisar के Village Gangwa में Severage Tank में गिरने से Two Farmers की Death हो गई। दो अन्य Farmers को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। उधर, दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा गया है। गांव गंगवा से शहर की मेन सीवर लाइन गुजरती है। गांव में स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास तीन पंप लगे हैं। इन पंप के जरिए निकलने वाले पानी का उपयोग किसान अपने खेतों में सिंचाई में करते हैं।