इसके बाद पुलिस ने चालक के जले हुए शव को बाहर निकाला. जानकारी के अनुसार लोनी निवासी इंताज मैक्स-पिकअप से पशु लेने गाजियाबाद के बिचपुरीराया जा रहा था. उसी गाड़ी पर दो व्यापारी लीलू और नदीम भी पीछे बैठे हुए थे. सुरीर क्षेत्र में अचानक माइलस्टोन 82 के समीप मैक्स-पिकअप अनियंत्रित हो गई और पुलिया से टकरा कर पलट गई. मैक्स के पलटते ही उसमें लगी सीएनजी की पाइप फट गई और भीषण आग लग गई, जिससे चालक जिंदा जल गया. वहीं मैक्स में बैठे व्यापारी लीलू और नदीम गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.