बवासीर का दर्द कैसे कम करें, अरंडी तेल के इस्तेमाल का जबरदस्त तरीका | Boldsky

Boldsky 2022-01-05

Views 16

आयुर्वेद में कई महत्वपूर्ण जड़ी बूटियां मौजूद हैं, जिनका इस्तेमाल कई समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है। वहीं गुणों से भरपूर अरंडी के तेल का इस्तेमाल भी सेहत के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है। आज के समय में अधिकतर लोग पेट की समस्याओं से परेशान हैं। इन्हीं समस्याओं में एक है बवासीर की समस्या। बवासीर की समस्या को दूर करने के लिए अरंडी का तेल आपके बेहद काम आ सकता है। आज का हमारा वीडियो भी इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि अरंडी के तेल के इस्तेमाल से बवासीर को कैसे दूर किया जा सकता है। इस पेस्ट को बनाने के लिए आपके पास अरंडी के तेल के साथ-साथ नारियल का तेल होना भी जरूरी है। अब आप दोनों तेलों को अच्छे से मिलाएं और गुनगुना करके प्रभावित स्थान पर लगाएं। ऐसा करने से न केवल पेट साफ हो सकता है बल्कि कब्ज के कारण होने वाली बवासीर की समस्या भी दूर हो सकती है। बता दें कि एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटी नोसाइसेप्शन गुण दोनों ही नारियल तेल के अंदर मौजूद होते हैं जो बवासीर को दूर करने में उपयोगी साबित हो सकते हैं।

There are many important herbs present in Ayurveda, which are used to overcome many problems. At the same time, the use of castor oil rich in properties can also prove to be very useful for health. In today's time most of the people are troubled by stomach problems. One of these problems is the problem of piles. Castor oil can be very useful for you to remove the problem of piles. Today's article is also on this topic. Today we will tell you through our article that how hemorrhoids can be removed with the use of castor oil . To make this paste, you must have castor oil as well as coconut oil. Now mix both the oils well and apply it on the affected area. By doing this not only the stomach can be cleaned, but the problem of piles due to constipation can also be removed. Let us tell you that both anti-inflammatory and anti-nociception properties are present inside coconut oil, which can prove useful in removing piles.

#BawasirKaDardKaiseKamKare

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS