Kartik Purnima 2021 Date and Shubh Muhurat | कार्तिक पूर्णिमा 2021 डेट शुभ मुहूर्त | Boldsky

Boldsky 2021-11-17

Views 961

In mythological beliefs, the full moon date of every month is considered religiously special. But there are some such full moon dates in the year which are very important according to the religious rituals. One of these is considered to be the full moon date of Kartik month. It is said that the fisherman of Lord Vishnu appeared on this day. Because of this, this date is considered special from a religious point of view. Special importance has been given in the scriptures for bathing in holy rivers and doing charity on this day. It is also believed that on this day Lord Shiva killed the demon Tripurasur, due to which Kartik Purnima is also known as Tripurari Purnima.At the same time, this day is considered special in Sikhism because on this day the first Guru of Sikhs, Guru Nanak Dev was incarnated. Let us tell you the importance of Kartik Purnima and what is considered auspicious to do on this day.

पौराणिक मान्‍यताओं में हर महीने की पूर्णिमा तिथि को धार्मिक दृष्टि से खास माना जाता है। लेकिन साल में कुछ ऐसी पूर्णिमा तिथि भी होती हैं जो कि धर्म-कर्म के हिसाब से बेहद महत्‍वपूर्ण होती हैं। इन्‍हीं में से एक मानी जाती है कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि। कहते हैं कि इस दिन भगवान विष्‍णु के मत्‍स्‍यावतार का प्राकट्य हुआ था। इस वजह से यह तिथि धार्मिक दृष्टि से खास मानी जाती है। इस दिन पवित्र नदियों में स्‍नान करने का और दान पुण्‍य करने का शास्‍त्रों में विशेष महत्‍व बताया गया है। ऐसा भी माना जाता है कि इस दिन ही भगवान शिव ने त्रिपुरासुर नामक राक्षस का अंत किया था, इस वजह से कार्तिक पूर्णिमा को त्रिपुरारी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है।वहीं सिख धर्म में इस दिन को खास इसलिए माना जाता है कि क्‍योंकि इसी दिन सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव का अवतरण हुआ था। आइए आपको बताते हैं कार्तिक पूर्णिमा का महत्‍व और इस दिन क्‍या करना माना जाता है शुभ।

#Kartikpurnima2021 #Shubhmuhurat #Kartikpurnimakabhai

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS