Kartik Purnima is considered to be of special importance in Hinduism. On this day people observe fasting and worship God. Taking a bath in holy rivers on the day of Kartik Purnima is considered important and it is said that by taking bath and donating on this day, a person gets virtuous fruits. Let's know when this year is the fast of Kartik Purnima, auspicious time
हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व माना गया है. इस दिन लोग व्रत-उपवास करते हैं और भगवान की अराधना करते हैं. कार्तिक पूर्णिमा के दिन पवित्र नदियों में स्नना करना महत्वपूर्ण माना गया है और कहते हैं कि इस दिन स्नान व दान आदि करने से मनुष्य को पुण्य फल की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं इस साल कब है कार्तिक पूर्णिमा का व्रत, शुभ मुहूर्त
#KartikPurnima2022 #KartikPurnimaSnanShubhMuhurat