In the 43rd match of the 14th season of the Indian Premier League, the match was played against Royal Challengers Bangalore and Rajasthan Royals, on the basis of a half-century from Evin Lewis, Rajasthan scored 149 for 9 in front of Bangalore in 20 overs, chasing the target. Captain Virat Kohli and Devdutt Padikkal made a quick start, the first blow to the team was given by Mustafizur Rahman in the form of Padikkal. After scoring 22 runs, he was bowled on the ball coming in, after which Riyan Parag removed the wicket of Virat Kohli on a brilliant throw.
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के 43वें मुकाबले में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रायल्स के खिलाफ मुकाबला खेला गया, इविन लुईस के अर्धशतक के दम पर राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवर में बैंगलोर के सामने 9 विकेट पर 149 रन बनाए।, लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने तेज शुरुआत की, टीम को पहला झटका पडिक्कल के रूप में मुस्ताफिजुर रहमान ने दिया। 22 रन बनाकर वो अंदर आती गेंद पर बोल्ड हुए, इसके बाद रियान पराग ने शानदार थ्रो पर विराट कोहली का विकेट निकाल दिया।
#IPL2021 #RRvsRCB #ViratKohli