India and Royal Challengers Bangalore captain Virat Kohli is one of the most popular cricketers around the world. It’s no surprise that Kohli has plenty of fans even in the cricketing fraternity as well.Like fans usually see CSK skipper MS Dhoni passing tips or signing bats of young players of the opposition, Kohli did something similar when Riyan asked him for an autograph on his bat.
आईपीएल 2021 में विराट कोहली की कप्तानी में बैंगलोर बेहद शानदार प्रदर्शन कर रही है, आरसीबी ने अब तक आईपीएल में खेले 4 में से 4 मैच जीते है, बैंगलोर ने राजस्थान के खिलाफ खेले गए मैच में देवदत्त पडिक्कल के शतक और विराट कोहली के अर्धशतक की बदौलत राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से हराया। जहां देवदत्त ने 101 रन की पारी खेली वहीं कोहली ने 72 रन नॉटआउट बनाए। इस जीत के साथ बैंगलोर एक बार फिर प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई, मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में बात चीत करते हुए नजर आए, इस दौरान राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी रियान पराग का एक बचपन का सपना भी पूरा हुआ ।
#RCBvsRR #ViratKohli #RiyanParag