Right through the gate! Everything about this delivery is perfect. The length, the flight, the deception, the turn. Beautiful. Gopal strikes straightaway in his first over. This one was a googly pitching on off and coming way back in. Kohli was deceived by the turn and played down the wrong line. He was no where close to the ball and the ball skid past the gap between bat and pad. Big wicket here for Rajasthan as they have got the skipper out. Now they should look to get ABD and that would make it even tougher for Bangalore.
आरसीबी की टीम को पहला बड़ा झटका लगा है। कप्तान कोहली 49 के स्कोर पर आउट हो गए हैं। गोपाल ने कोहली को ये झटका दिया है। कोहली 23 रन बनाकर आउट हो गए हैं।आईपीएल सीजन-12 का 14वां मुकाबला आज यानी कि 2 अप्रैल को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में आरसीबी और मेजबान राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने हैं। दोनों ही टीमों ने अब तक इस सीजन में 3-3 मैच खेले हैं लेकिन अबतक जीत का स्वाद नहीं चखा है। टॉस जीतकर राजस्थान की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।
#IPL2019 #ViratKohli #Shreyas Gopal #RCBvsRR