A keen contest is on the cards as Royal Challengers Bangalore and Rajasthan Royals cross swords in the Indian Premier League. RCB are placed fifth and RR sixth on the points table with two points each from two matches. They both lost their respective openers against Kolkata Knight Riders and Sunrisers Hyderabad. RCB notched up their first victory of the season, riding on South African star A B de Villiers' brilliant half-century to beat Kings XI Punjab by four wickets. You can catch live match of IPL every day from 4 pm and 8 pm on HotStar.
आईपीएल 11 का 11वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और राजस्थान रॉयल्स के बीच रविवार को शाम 4 बजे से चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। दो मैचों में दो-दो अंक हासिल कर आरसीबी इस समय तालिका में पांचवें और राजस्थान छठे स्थान पर है। पिछले मुकाबले में आरसीबी ने उमेश यादव के तीन विकेट और डीविलियर्स के शानदार अर्द्धशतक के सहारे किंग्स इलेवन पंजाब को चार विकेट से हराकर सीजन की पहली जीत हासिल की थी। वहीं राजस्थान ने घरेलू मैदान पर बारिश से प्रभावित मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स को 10 रन से हराकर जीत का खाता खोला था।