Rishabh Pant is only 23 years old but his comparisons with former Australia wicketkeeper Adam Gilchrist continue to die down. Pant and Gilchrist have often been spoken of in the same sentence given how strikingly similar the India keeper's batting is to the Australia legend. Pant likes to go after the bowlers irrespective of the situation, which is something Gilchrist mastered. And watching his knock against England in the second Test at Lord's on Friday, former English cricketer David Lloyd feels the youngster is most effective when playing his shots.
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, सीरीज का पहला मैच भले ही ड्रॉ रहा हो, लेकिन बहुत हद तक मैच में टीम इंडिया का दबदबा था और टीम इंडिया टेस्ट मैच जीतने के बेहद करीब थी, टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने हाल फिलहाल में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम में अपनी जगह पक्की कर रखी है, पंत ने साल 2018 में अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत की, उन्होंने इंग्लैंड के दौरे पर ओवल के मैदान पर शानदार सैकड़ा जड़ा था, इसके बाद 2019 के सिडनी टेस्ट में पंत की नाबाद 159 रनों की पारी खेली, इसके बाद 2020 में ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान पंत का करियर दूसरे ही मुकाम पर पहुंच गया, अब उनकी तुलना महान ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट से होने लगी है।
#RishabhPant #Davidllyod #IndvsEng