भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने पिछली दो सीरीज में धमाकेदार वापसी की है। एक वक्त टीम से बाहर हो चुके इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जो फॉर्म हासिल की उसे भारत में इंग्लैंड के खिलाफ भी जारी रखा है। अहमदाबाद टेस्ट में पंत ने कुछ ऐसा किया जो इससे पहले सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट ने किया था।भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चार मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 205 रन बनाए थे। दूसरे दिन रिषभ पंत ने शानदार शतकीय पारी खेली और भारत को बढ़त दिलाई।
Rishabh Pant's first hundred in India and the knock was studded with 13 fours and two huge maximums. The 23-year-old had scored his maiden ton against England at The Oval during his first overseas red-ball tour in 2018. Pant is now only the second glovesman after Australian legend Adam Gilchrist to have scored a Test century in England, Australia and India.
#IndiavsEngland #4thTest #RishabhPant