Ind vs Eng 2nd Test: Moeen Ali recalled to england squad ahead of second test | वनइंडिया हिंदी

Views 219




After the first match of the five-match series between India and England was drawn, all eyes are on the second Test starting on Tuesday, India was very close to winning the first Test, Team India had to score 157 runs on the last day, The Indian team dominated the entire Test match, now England have included all-rounder Moeen Ali in the team ahead of the second Test against India at Lord's on August 12.


भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच ड्रॉ होने के बाद सारी निगाहें मंगलवार से शुरु होने वाले दूसरे टेस्ट पर लग गई है, भारत पहला टेस्ट मैच जीतने के बेहद करीब था, आखिरी दिन टीम इंडिया को 157 रन बनाने थे, पूरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम का दबदबा देखने को मिला था, अब इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में 12 अगस्त से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट से पहले आलराउंडर मोइन अली को टीम में शामिल किया है, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के एक बयान के अनुसार मोइन मंगलवार से टीम के साथ ट्रेनिंग करेंगे। कप्तान जो रूट को छोड़कर इंग्लैंड का बल्लेबाजी क्रम पिछले कुछ समय से संघर्ष कर रहा है, ऐसे टीम मैनेजमेंट ने बदलाव करने का फैसला किया है।


#MoeenAli #IndvsEng #2ndTest

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS