India Vs England 4th Test: Cheteshwar Pujara, Moeen Ali, 3 Heroes of day2 | वनइंडिया हिंदी

Views 131

So Finally, Day 2 is over and We witness a good cricket match between England and India. Indian batsman Cheteshwar Pujara becomes the hero of Day 2 as he scored first test hundred in England. Pujara remained unbeaten on 132 runs. Also, Moeen ali won cricket fans'heart by his specticular performance taking Five wickets. Stuart Broad's three wicket and his initial efforts can't be Ignored. #INDvsENG, #Pujara, #MoeenAli, #broad

चेतेश्वर पुजारा बिना शक के आज के सबसे बड़े हीरो रहे. जिस तरह चेतेश्वर पुजारा ने आज मुश्किल परिस्थितियों में बैटिंग की. वो काबिल-ए-तारीफ़ थी. टेस्ट बल्लेबाज किसे कहते हैं ये कोई पुजारा से जाने. भारत के इस बल्लेबाज ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 15वां शतक जड़ा. इस दौरान उन्होंने 210 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौकों की मदद से शतक ठोका. पारी के अंत तक चेतेश्वर पुजारा 132 रन बनाकर नाबाद रहे. दूसरे बड़े हीरो मोइन अली रहे. जी हाँ, इंग्लैंड के इस गेंदबाज ने भारतीय बल्लेबाजी क्रम को तोड़ डाला. मोइन अली की फिरकी के आगे किसी की न चली. और उन्होंने पांच विकेट चटकाए. ये मोइन अली का टेस्ट क्रिकेट में कुल पांचवां मौका था, जब उन्होंने एक पारी में पांच से ज्यादा विकेट चटकाए.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS