India vs England: Moeen Ali hit 3 consecutive six in test after 87 years for England| वनइंडिया हिंदी

Views 1

मोइन ने अपनी पारी में जो 5 छक्के लगाए उसमें तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के भी शामिल थे। उन्होंने दूसरी पारी के 52वें ओवर की चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर ये कमाल किया। ये ओवर कुलदीप यादव फेंक रहे थे और ऐसा लग रहा था कि, मोइन शायद टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं। यही नहीं इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 87 साल के बाद किसी बल्लेबाज ने लगातार तीन गेंदों पर 3 छक्के लगाने का कमाल किया। मोइन अली से पहले इंग्लैंड के लिए साल 1933 में वाली हैमंड ने ऐसा कमाल किया था। वहीं मोइन इंग्लैंड के लिए ये कमाल करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने।

Moeen Ali decided to send a message to the IPL franchises ahead of the IPL 2021 auction. He blasted 3 consecutive sixes off Axar Patel and played at a strike rate in access of 200 to entertain the Chepauk crowd. Kuldeep Yadav took his 2nd wicket of the match to end Moeen Ali's firework at 43 (18).

#IndiavsEngland #MoeenAli #2ndTest

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS