Ind vs Eng: Leach said India is a big competitor, will know level after playing | OneIndia Sports

Views 16




The India vs England series will begin on 4 August at Trent Bridge, Nottingham. This series is going to be very important for both the teams as this series will start the second phase of the World Test Championship and secondly, in this series many players will have to perform well to keep their place in the team. Regarding this series, England spinner Jack Leach said that the level will be known only by playing with India.



भारत बनाम इंग्लैंड बीच होने वाली सीरीज़ की शुरुवात 4 अगस्त को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेल कर शुरू होगी। ये सीरीज़ दोनों ही टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है क्युकी इस सीरीज़ से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चरण का आगाज़ हो जायेगा और दूसरा ये की इस सीरीज़ में कई खिलाड़ियों को टीम में अपनी जगह बचाये रखने के लिए अच्छा प्रदर्शन कर के दिखाना होगा। इसी सीरीज़ को ले कर इंग्लैंड स्पिनर के स्पिनर जैक लीच ने कहा की इंडिया के साथ खेल कर ही पता चलेगा स्तर।

#IndvsEng2021 #IndvsEngTest #IndvsEngSeries

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS