The second match of the 5-Test series between India and England started on 12 August at Lord's ground in London, in which the Indian captain has once again lost the toss. As soon as Virat Kohli lost this toss, a bad record has been registered in his name. Virat Kohli has so far captained in 8 Test matches in England and he has not been able to win the toss even once. These include the final match of the World Test Championship. When Virat Kohli went to England as captain in 2018, he lost the toss in all five Test matches, Virat Kohli's toss record against England is very poor.
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर 12 अगस्त से शुरू हुआ, इस मुकाबले में भारतीय कप्तान एक बार फिर टॉस हार गए हैं। विराट कोहली के यह टॉस हारते ही एक खराब रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हो गया है। विराट कोहली ने अभी तक इंग्लैंड में 8 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है और वह एक भी बार टॉस जीतने में सफल नहीं रहे हैं। इनमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भी शामिल है। विराट कोहली 2018 में जब बतौर कप्तान इंग्लैंड गए थे तो वह सभी पांचों टेस्ट मैच में टॉस हारे थे, विराट कोहली का टॉस का रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ बेहद खराब है।
#IndvsEng #2ndTest #ViratKohli