Virat Kohli has just walked in after the dismissal of Cheteshwar Pujara when Stokes bowled an excellent short delivery which took Kohli by surprise. The 32-year-old, tempted to play the delivery, edged the ball into the hands of wicketkeeper Ben Foakes.With that duck, 8th in Kohli's career as India captain, he has equaled the unwanted record of his predecessor MS Dhoni.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में दूसरी बार शून्य पर आउट हुए। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के आखिरी मुकाबले में विराट पहली पारी में खाता नहीं खोल पाए। बेन स्टोक्स ने उनको शून्य पर आउट कर वापस जाने पर मजबूर किया। इस पारी में आउट होने के साथ ही कोहली के नाम बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया।इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने के मामले में भी कोहली संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए हैं।
#IndiavsEngland #ViratKohli #MSDhoni