इंग्लैंड ने अगले एक साल के लिए अपने शेड्यूल का एलान कर दिया है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड अगले साल अगस्त के महीने में भारत की मेजबानी करने वाला है. भारत को अगले साल इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलना है. दौरे का आगाज भारतीय टीम ट्रेंट ब्रिज टेस्ट से 4 अगस्त को करेगी. ऑस्ट्रेलिया के दौरे के बाद इंग्लैंड की मेजबानी करने के बाद भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने इंग्लैंड जाएगी. पूरा कार्यक्रम तय हो चूका है. कब कौन सा मैच किस तारिख से शुरू होगा. पांच मैचों की इस सीरिज का बेसब्री से अब फैन्स को इन्तजार है. क्योंकि जब भी इंग्लैंड और भारत का मुकाबला टेस्ट सीरिज में होता है. तो फुल एंटरटेनमेंट देखने को मिलता है. साथ ही फैन्स को ये उम्मीद रहती है कि टीम इंडिया लम्बे समय के बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरिज जीते.
Team India will tour England for a five-match Test series in August-September 2021, a press release from the England and Wales Cricket Board confirmed on Wednesday. The Test series between India and England will conclude the latter's international summer in 2021. England will also be making their first visit to Pakistan in 16 years, prior to the home series against India. They will play two T20Is in Karachi on October 14 and 15 next year. England will arrive in Karachi on October 12, and both the sides will depart for India on October 16 for the T20 World Cup at the end of the series.
#TeamIndia #ViratKohli #ENGvsIND