Former Indian captain and Chennai Super Kings skipper MS Dhoni turned 40 on Wednesday and while his days with the national team are over, he looks set to continue in the leadership position with his Indian Premier League franchise, CSK at least for another year or two. He can continue for another one or two years with CSK. He is fully fit, trains a lot. Don`t see any reason why he should stop,said CSK CEO Kasi Viswanathan.
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान MS Dhoni ने 7 जुलाई को अपना 40 वां जन्मदिन काफी सादगी के साथ मनाया, इस समय धोनी रांची में है और अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं, इंटरनेशनल क्रिकेट से भले ही संन्यास ले चुके हों लेकिन इसके बावजूद भी वो आईपीएल में खेलते नजर आते हैं, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है की कब तक, क्या MS Dhoni 2022 में होने वाले आईपीएल में खेलेंगे, लेकिन अब एक ऐसी खबर आई जिसने चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया है, MS Dhoni अगले दो सालों तक आईपीएल में खेलना जारी रखेंगे।
#MSDhoni #CSK #CSKCEO