In the first qualifier of IPL 2021, Chennai Super Kings defeated Delhi Capitals by four wickets in a very exciting match, in the match that went to the last over, Chennai won with 2 balls left, with this victory Chennai was the record ninth in the IPL final. Having reached the bar, Chennai has also won the title in 2010, 2011 and 2018. Apart from this, she has reached the finals in 2008, 2012, 2013, 2015 and 2019. As a captain, Dhoni has led Chennai Super Kings to the finals 11 times out of a total of 16 tournaments. This includes nine IPL finals and two Champions League T20 finals.
आईपीएल 2021 के पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को बेहद रोमांचक मुकाबले में चार विकेट से हरा दिया, आखिरी ओवर तक गए मैच में चेन्नई ने 2 गेंद बाकी रहते बाजी मार ली, इस जीत के साथ चेन्नई आईपीएल के फाइनल में रिकॉर्ड नौवीं बार पहुंच गई, चेन्नई 2010, 2011 और 2018 में खिताब भी जीत चुकी है। इसके अलावा 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019 में फाइनल में पहुंच चुकी है।तौर कप्तान धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स को कुल 16 टूर्नामेंट्स में से 11 बार फाइनल में पहुंचाया है। इसमें नौ बार आईपीएल फाइनल और दो चैंपियंस लीग टी-20 फाइनल शामिल है।
#CSKvsDC #Qualifier1 #CSKinFinal