IPL 2021 is now on its final stage, there is a battle to make place for the last four, Chennai has qualified for the playoffs, now the match is on for three places, Chennai Super Kings, who have made it to the playoffs For now would like to remain in the top of the table, Chennai team will take on the in-form Rajasthan Royals in the 47th match of IPL 2021, Chennai would like to beat Rajasthan to make it to the top two in the group stage of the Indian Premier League.
आईपीएल 2021 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है, अंतिम चार के लिए जगह बनाने के लिए जंग देखने को मिल रही है, चेन्नई प्लेऑफ के लिए क्वलीफाई कर चुकी है, अब तीन जगह के लिए मुकाबला जारी है, प्लेआफ में जगह बना चुकी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अब टेबल के टॉप में बने रहना चाहेगी, चेन्नई की टीम आईपीएल 2021 के 47 वें मैच में खराब फॉर्म से जूझ रही राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उतरेगी, चेन्नई राजस्थान को हराकर इंडियन प्रीमियर लीग के ग्रुप चरण में टॉप दो में जगह पक्की करनी चाहेगी, ये मैच जीतते ही चेन्नई की टॉप 2 में फिक्स हो ही जाएगी, अपको बता दें महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके सनराइजर्स हैदराबाद को पिछले मैच में छह विकेट से हराकर प्लेआफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई।
#IPL2021 #CSKvsRR #MatchPreview