IPL 2020 : MI vs CSK Match records & Stats| MI vs CSK| MS Dhoni vs Bumrah | वनइंडिया हिंदी

Views 79

CSK and MI are statistically the best two teams in the Indian Premier League (IPL) since its inception in 2008. These two teams have been consistent with their performances throughout. They have had some fierce battles not only in the IPL but also in the now defunct Champions League T20 (CLT20). Chennai Super kings have won the IPL thrice and the CLT20 twice. While, Mumbai Indians has claimed four IPL Title & Champions League also.

आईपीएल में पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है. दोनों ही टीमें आईपीएल की सबसे कामयाब टीमें है. मुंबई इंडियंस ने जहाँ चार खिताब अपने नाम किये हैं. वहीँ, चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन खिताब अपने नाम किये हैं. पिछली बार जब दोनों टीमों की भिडंत हुई थी. तो मुंबई इंडियंस ने फाइनल मुकाबले में महज 1 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया था. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की अगुवाई धोनी करते हैं और मुंबई इंडियंस की अगुवाई रोहित शर्मा. दोनों ही टीमें आईपीएल की सबसे मजबूत और बैलेंस टीमें है. आईपीएल 2020 का पहला मुकाबला ही मुंबई और चेन्नई के बीच खेला जाना है. ऐसे में इन दोनों टीमों के बीच अब तक हुए मुकाबलों के साथ-साथ कुछ दिलचस्प आंकड़ों के बारे में भी हम बात करेंगे.

#MIvsCSK #IPL2020 #RohitSharma

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS