Chennai Super Kings have been a powerhouse in the Indian Premier League over the years, having won the title on three occasions and made it to the final on five more instances. They are the only team to have qualified for the play-offs in every season of the IPL that they have been a part of.
आईपीएल कै 13वें सीजन में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स काफी स्ट्रगल कर रही है। लोग धोनी और उनकी टीम की काफी आलोचना भी कर रहे हैं। इसके बावजूद फैंस का धोनी पर अब भी भरोसा कायम है। इसका एक उदाहरण हाल ही में देखा गया है। दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स और धोनी के एक ऐसे ही फैन ने अपने पुरे घर को पीले रंग से सजा दिया, और साथ ही उन्होंने अपने घर का नाम भी धोनी के नाम पर ही रखा है। इतना ही नहीं गोपी ने घर पर धोनी की पोर्ट्रेट भी लगवाई है और घर का नाम 'होम ऑफ धोनी फैन' रखा। फ्रैंचाइजी ने खुद अपने इस फैन की फोटो ट्विटर पर शेयर की।
#IPL2020 #CSKFan #MSDhoni