MS Dhoni and his entire side are currently working harder than ever to put in the final efforts before the much-awaited tournament opener against Mumbai Indians for IPL 2020. CSK's IPL 2020 preparations have been far from ideal. At the end of August, 13 members of their staff, including two players tested positive for the coronavirus.
महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के सीजन के पहले फोटो शूट में हिस्सा लिया। धोनी के साथ कई दूसरे खिलाड़ी भी इस शूट में शामिल हुए और शूट के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान दिया गया। आईपीएल के 13वें सीजन 19 सितंबर से शुरू हो रहा है। सीजन का उद्घाटन मैच डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। कोरोना वायरस की वजह से यह टूर्नामेंट इस साल यूएई में खेला जा रहा है
#MSDhoni #MSDhoniPhoto #CSK1stShoot