Jonny Bairstow got Sunrisers Hyderabad off to a flying start in the chase of 151 at the MA Chidambaram Stadium in Chennai before getting out hit-wicket for 43 before Rahul Chahar sent back Manish Pandey cheaply. Earlier, MI posted 150 for 5 on the board thanks the contributions made by Quinton de Kock, Kieron Pollard and Rohit Sharma.
मुंबई के खिलाफ हैदराबाद की ओपनिंग में कप्तान डेविड वार्नर के साथ जॉनी बेयरस्टो उतरे। बेयरस्टो ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में 18 गेंद पर 3 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 41 रन बना डाले। टीम ने 6 ओवर में 57 रन बनाया, इस दौरान ट्रेंट बोल्ट के ओवर में बेयरस्टो ने धमाका कर दिया, ओवर में चौके -छक्कों की बारिश कर दी, बेयरस्टो ने इस दौरान 3 चौके और 1 छक्का लगाया, बेयरस्टो का विकेट पारी के आठवें ओवर में गिरा, अपनी पारी में बेयरस्टो ने 22 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के ठोके।
#JohnnyBairstow #IPL2021 #MIvsSRH