Defending champions Mumbai Indians will come up against Sunrisers Hyderabad in game 17 of IPL 2020, which will be a day game, at Sharjah on Sunday. Both sides will go in having tasted success in their most recent encounters. While Mumbai defeated Kings XI Punjab courtesy a good all-round effort, Hyderabad added to Chennai Super Kings’ misery by handing them a seven-run loss.
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 के 17वें मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद से होगी। हैदराबाद ने अपने पिछले दो मुकाबलों में बैक-टू बैक दिल्ली और चेन्नई के खिलाफ जीत दर्ज की है। तो वही मुंबई इंडियंस भी अपना पिछले मैच जीत कर मैदान पर उतर रही है। मुंबई इंडियंस ने किंग्स XI पंजाब को जहा पिछले मैच 48 रनों से हराया था तो वही डेविड वॉर्नर एंड कंपनी ने अपने पिछले दो मैचों में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स को पटखनी दी है। बैक तो बैक 2 गेम जीत चुकी वॉर्नर एंड कंपनी आज मैच जीत कर जीत का हैट ट्रिक लगाना चाहेगी तो वही दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस SRH को ऐसा करने से रोक खुद जीत का विनिंग मोमेंटम बरक़रार रखना चाहेगी।
#IPL2020 #SRHvsMI #RohitSharma