Sunrisers Hyderabad have bounced back strongly with wins over Delhi Capitals and Chennai Super Kings. The David Warner-led side lost their first two games and struggled to find the right balance in the team. But the return of Kane Williamson has provided the much-needed stability in SRH’s line-up, and now it seems that SRH are on a roll. But up next are the defending champions Mumbai Indians, and there might be a few tactical changes on the cards for SRH.
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 के मैच नंबर 17 में आज चार बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस का सामना 2016 में खिताब अपने नाम करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. आईपीएल का ये 17वां मुकाबला होगा. जो कि शारजाह में खेला जाएगा. शारजाह के छोटे ग्राउंड में खूब चौके-छक्कों की बरसात होने वाली है. इस बात में तो कोई शक ही नहीं है. दोनों ही टीमों को अपने पिछले मुकाबले में जीत मिली है. जहां, मुंबई इंडियंस ने हाई स्कोरिंग मुकाबले में पंजाब को 48 रनों से हराया था. वही, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक मुकाबले में 7 रनों से हराया था.
#MIvsSRH #IPL2020 #DavidWarner