IPL 2020 MI vs SRH Match Highlights: De Kock and Bumrah Shines as MI beat SRH | वनइंडिया हिंदी

Views 8

An all-round display by Mumbai Indians saw the defending champions beat Sunrisers Hyderabad by 34 runs in Match 17 of the 2020 Indian Premier League.Fast bowlers Trent Boult, James Pattinson and Jasprit Bumrah picked up two wickets each, helping Mumbai Indians beat Sunrisers Hyderabad by 34 runs in Match No. 17 of the 2020 IPL at the Sharjah Cricket Ground on Sunday.

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 17वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शारजाह में खेला गया। इस मैच में मुंबई ने हैदराबाद को 34 रन से हरा दिया। मुंबई इंडियंस की आइपीएल 2020 में ये तीसरी जीत है। वहीं, हैदराबाद की टीम को पांच मैचों में से तीसरे मैच में हार मिली है।इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और मुंबई की टीम ने क्विंटन डिकॉक के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 208 रन बनाए। ऐसे में जीत के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 209 रन का टारगेट था, लेकिन हैदराबाद ने डेविड वार्नर के अर्धशतक के बावजूद 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 174 रन बनाए और मैच 34 रन से गंवा दिया।
#IPL2020 #MIvsSRH #MatchHighlights

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS