Mumbai Indians have become the third team after Chennai Super Kings and Delhi Capitals to reach the playoffs. Sunrisers Hyderabad aren't out of the competition yet. They face Royal Challengers Bangalore in a must-win match on Saturday.Manish Pandey hit a valiant 71 not out to help SRH seal a tie in 20 overs in chase of 163. However, Jasprit Bumrah put his hands up and delivered a brilliant Super Over to keep SRH to just 8 runs. Hardik Pandya took Rashid Khan to the cleaners to help Mumbai seal 2 points in just 3 balls of the Super Over.
मुंबई ने गुरुवार को इंडियन टी-20 लीग के 51वें मुकाबले में हैदराबाद को सुपरओवर में हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली। प्लेऑफ में पहुंचने बनाने वाली मुंबई चेन्नई और दिल्ली के बाद तीसरी टीम बन गई है। सुवरओवर में हैदराबाद ने मुंबई के सामने जीत के लिए 9 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में हार्दिक पांड्या और किरोन पोलार्ड की सलामी जोड़ी ने 3 गेंद शेष रहते ही मुंबई को जीत दिला दी। बता दें कि इस जीत के साथ मुंबई की टीम 16 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
#IPL2019 #MIvsSRH #JaspritBumrah #HardikPandya #SuperOver