IPL 2018 SRH vs RR:Sunrises Hyderabad beat Rajasthan by 9 wickets in low scoring match|वनइंडियाहिंदी

Views 85

Opener Shikhar Dhawan and skipper Kane Williamson made light work of the chase to give Sunrisers Hyderabad a thumping 9-wicket win over Rajasthan Royals in their opening game of the Indian Premier League. Dhawan made a statement of intent as he began his campaign in IPL 2018 on a positive note and smashed an unbeaten half-century. Skipper Williamson too had a brilliant start as he scored runs, took a fine catch, effected brilliant run out and even utilised his bowlers to perfection.You can catch live match of IPL every day from 4 pm and 8 pm on HotStar.

IPL 2018 के आज के मुकाबले में SRH vs RR की टीमें आमने-सामने हैं। दोनों ही टीमें इस बार नए कप्तानों के साथ उतरीं हैं। आईपीएल का चौथा मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में रात आठ बजे खेला जा रहा है। राजस्थान अपने पुराने कप्तान स्टीव स्मिथ और हैदराबाद डेविड वार्नर के बिना लीग में उतरी हैं। दोनों को बॉल टेम्परिंग के आरोप में बीसीसीआई ने आईपीएल में प्रतिबंधित कर दिया है। शिखर धवन में 57 बॉल में 77 रन बनाकर टीम को जीत के करीब ला दिया। वहीं कप्तान केन विलियमसन ने 35 बॉल में 36 रन की पारी खेलकर राजस्थान को करारी शिकस्त दे दी। सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हराया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS