हरदोई:हरदोई की कोतवाली शाहाबाद के महुआ टोला चुंगी पर रोड के किनारे रखे खोखे में आग लग देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते खोखे से तेज लपटे निकल ने लगी।आस पास खड़े लोगो मे आग से हड़कंप मच गया और लोग आग को बुझाने की कोशिश करने लगे।लोगो की मदद से आग पर काबू पाया गया लेकिन खोखा जलकर राख हो गया।