सीतापुर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। पुलिस को काफी मश्क्कत करनी पड़ी तब आग पे काबू पाया गया। इस हादसे में लगभग 10 दुकाने जलकर खाक हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली के सदर चौकी के अंतर्गत शार्ट सर्किट से अचानक आग दुकान में आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने युद्ध स्तर पर काम किया। और आग पर काबू पाया। इस हादसे में लगभग लाखो रुपए का नुकसान व 10 दुकाने आग की चपेट में आयी।