हरदोई:शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर नरकतरा में अज्ञात कारणों से लगी भयंकर आग जिससे लगभग 75 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। इस अग्निकांड की भयावहता से किसानों के सामने रोटी का संकट खड़ा हो गया। सिकंदरपुर नरकतरा गांव के पश्चिम की ओर खेतों में अचानक दोपहर 1 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। जिसकी जानकारी ग्रामीणों को मिली गांव के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। गांव के लोगों ने आग को बुझाने की बहुत कोशिश की पर आग नहीं बुझा सके। फिर ग्रामीणों ने ट्रैक्टर से स्प्रे मशीनों के द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू में किया। लेकिन जब तक अर्जुन पुत्र श्रीराम, फूलचंद पुत्र भोजराम, रविंद्र पुत्र श्रीपाल, रामनाथ, बलराम, व बाबूराम पुत्र सिरदार की खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।