हरदोई: अज्ञात कारणों के चलते फॉर्च्यूनर गाड़ी हुई जलकर राख

Bulletin 2020-05-09

Views 9

हरदोई जिले के प्रमुख समाज सेवी राजवर्धन राजू की फॉर्च्यूनर अज्ञात कारणों के चलते जलकर राख हो गई। राजवर्धन सिंह राजू ने बताया रात करीबन 12:00 बजे के करीब अपने घर पर सो रहे थे। तभी मोहल्ले के कुछ लोगों ने आवाज देकर दरवाजे को खटखटा रहे थे। जब हम गेट पर आए तब उन्होंने बताया कि तुम्हारी गाड़ी जल रही है। तुरंत ही हमारे द्वारा पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों द्वारा सबसे पहले तो खड़ी गाड़ियों को हटाया। उसी बख़्त चोकि इंचार्ज सदर व कोतवाली को पुलिस भी मौके पर आ गई। तुरंत फ़ायर विर्गेड की गाड़ियों ने काफ़ी मसकक्कत के बाद आग पर क़ाबू पाया। लेकिन तब तक पूरी गाड़ी धू धू करके जल गई। कोई जनहाँनी नही हुई व हरदोई पुलिस की सक्रियता के चलते बड़ी अनहोनी टल गई।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS