In view of the West Bengal assembly elections, PM Narendra Modi on Thursday held an election rally in Jaynagar, West Bengal. During this, he targeted fiercely at Mamta government. Modi said that I hear Didi is saying Cool, Cool. Didi, Trinamool is not cool it is a shul.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के जयनगर में चुनावी रैली की। इस दौरान उन्होंने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा. मोदी ने कहा कि मैं सुन रहा हूं दीदी कह रही हैं कूल, कूल। दीदी, तृणमूल इज नॉट कूल इट इज ए शूल.
#PMModi #WestBengalElection2021 #oneindiahindi