Prime Minister Narendra Modi and West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee took swipes at each other at simultaneous election rallies in Bengal today. PM Modi added a twist to Ms Banerjee's "khela hobe (game on)" dig at him - he said it's "khela sesh (game over) if players keep criticising umpires", alluding to the Trinamool's repeated criticism of the Election Commission.Watch video,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर चुनाव प्रचार में हैं. आज पीएम मोदी ने पहले असम में जनसभा को संबोधित किया और इसके बाद वो पश्चिम बंगाल के तारकेश्वर गए. यहां उन्होंने केंद्र की योजनाओं को सही तरीके से बंगाल में लागू कराने का वादा किया. पीएम मोदी ने कहा कि दीदी हार आपके सामने है अब इसे स्वीकार करिए.देखिए वीडियो
#BengalElection2021 #PMModi #MamataBanerjee